एक दिन में कितनी बार कंघी करनी चाहिए | बालों की कंघी कैसे करें | Boldsky

2020-10-12 19

भले ही किसी के बाल खूबसूरत हों लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि इन्हें हमेशा खूबसूरत बनाए रखने के लिए उनका ख्याल रखना बहुत जरूरी है. लापरवाही से कुदरती रूप से खूबसूरत बाल भी समय के साथ बेजान और खराब हो जाते हैं. बालों की देखभाल करने का मतलब सिर्फ ये नहीं होता है कि आप उन्हें अच्छे शैंपू से धोएं या फिर नियमित मसाज करें. बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए ये भी जरूरी है कि आपका खानपान अच्छा हो ताकि बालों को संपूर्ण पोषण मिल सके. इसके साथ ही बालों को सही तरीके से संवारना या फिर कंघी करना भी बहुत अहम है. आप शायद यकीन नहीं करेंगे लेकिन सही तरीके से बालों में कंघी करने से बाल चमकदार और मुलायम बनते हैं. ये कंडीशनर की तरह ही काम करता है. साथ ही ये ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाने का काम करता है. हेयर स्टाइलिस्ट सुझाव देते हैं कि एक दिन में तीन बार कंघी करना अच्छा होता है. बालों को कंघी करना भी एक कला है. ऐसे में कंघी करते वक्त इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए ।

#BalKangi #BalKangiKarneKaSahiTarika #BalKangiKaiseKaren

Videos similaires